कोरोना वैक्सीन की एडवांस बुकिंग जारी है। अमरीकी पत्रिका वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन डोज खरीदने के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। अमरीका और यूरोपीय यूनियन क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। यह रिपोर्ट ड्यूक यूनिवर्सिटी के लॉन्च और स्केल स्पीडोमीटर इनिशिएटिव पर आधारित है, जो उन कारकों का अध्ययन करती है जो निम्न-आय वाले देशों में स्वास्थ्य पहल में बाधा डालते हैं। 'लॉन्च एंड स्केल स्पीडोमीटर इनिशिएटिव' के अनुसार, भारत अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद 'कोविड-19 वैक्सीन एडवांस मार्केट कमिटमेंट्स' के मामले में तीसरे स्थान पर है। भारत 1.5 अरब से अधिक डोज खरीदने की पुष्टि कर चुका है, जो कि यूरोपीय यूनियन की 1.2 अरब डोज और अमेरिका की 1 अरब डोज से अधिक है।